Skip to main content

Posts

तुम ही बतला दो अब क्या नहीं हो तुम ?

प्रेम का एक रंग ये भी है : मेरे यार ! क्यानहीं है वह ,क्या नहीं हो तुम -वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई ) मेरे तैं महावत का अंकुश ,अश्व का बल हो तुम , गज़रे की खुशबू ,ठुमरी का भाव ,दादरे की ताल हो तुम। मन का आलोड़न रचना का प्रसव हो तुम , लय औ ताल अब दोनों ही हो ज़िंदगी का तुम। तुम ही बतला दो अब क्या नहीं हो तुम ?
Recent posts

क्या नहीं है वह ,क्या नहीं हो तुम

क्या नहीं है वह ,क्या नहीं हो तुम  -वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई ) मेरे तैं महावत का अंकुश ,अश्व का बल हो तुम , गज़रे की खुशबू ,ठुमरी का  भाव ,दादरे  की ताल हो तुम।  मन का आलोड़न रचना का प्रसव हो तुम , लय औ ताल अब दोनों ही हो ज़िंदगी का तुम।  तुम ही बतला दो अब क्या नहीं हो तुम ?

हापुड़ के पापड़ ,जलेसर की भंग , शिकारपुर के चूतिया बुलंशहर के नंग

बुलंदशहर एक विहंगावलोकन  राजा अहिबरन ने बसाया था यह नगर इसीलिए यहां के लोग आज भी आप को सरनेम बरनी रखे हुए मिल जायेंगे।शुरू में इसे बरन नगर ही कहा गया ,समुद्र तल से अपेक्षाकृत ऊंचाई (हाई लेंड )पर अवस्तिथि के कारण इसे बुलंद -शहर  कहा गया।  यहां बोली  जाने वाली खड़ी बोली ही अपने उप मार्जित परिष्कृत रूप में उपन्यासिक हिंदी  बन गई ,अनेक साहित्यिक हस्तियां ब्रजमंडल के इस नगर से  जुड़ी  रहीं हैं। किसे प्रमुख कहें किसे गौड़ कहना मुश्किल है। विभाजन के बाद पाकिस्तान चली गईं औरतों की सबसे बड़ी हिमायतिन किश्वर नाहीद शायरी के लिए जानी गईं हैं यहीं पैदा हुईं : 'जब मैं न हूँ तो शहर में मुझ सा कोई तो हो  दीवार-ए-ज़िन्दगी में दरीचा  कोई  तो हो  इक पल किसी दरख़्त के साए में साँस ले  सारे नगर में जानने वाला कोई तो हो'  'होती है ज़िंदगी की हरारत रगों में सर्द  सूखे हुए बदन पे ये चमड़ा कसा भी देख  पहचान अपनी हो तो मिले मंज़िल-ए-मुराद  'नाहीद' गाहे गाहे सही आइना भी देख'  'एक ही आवाज़ पर वापस पलट आएंगे लोग  तुझ को फिर अपने घरों में ढूंढने जाएंगे लोग  फिर नई ख़्वाहिश के ज़र्रों से बनाएं

COVID Vaccines for Kids 12 to 15: Your Biggest Fears Addressed by Experts

  Many parents are hesitant, so we asked doctors to weigh in on the most common concerns. By  Karen Pallarito May 20, 2021 ADVERTISEMENT Save Pin FB More 00:15 00:37 Share:  COVID Vaccines for Kids 12 to 15: Your Biggest Fears Addressed by Experts × Direct Link Now that a  COVID-19 vaccine  has been green-lighted for children 12 and older, many parents are wondering whether it's safe or even necessary to get their teens vaccinated. Experts in pediatrics,  infectious disease , and childhood immunization insist the science is clear: the benefits far and away outweigh any risks. But what about allergies? What about long-term effects? Why not wait and see? There are plenty of opinions in the blogosphere and on social media about childhood vaccines in general and COVID-19 specifically. Unfortunately, the naysayers are often guided by faulty information or a misunderstanding of the science, expert say. CREDIT: ADOBESTOCK / GETTY What to know about the Pfizer vaccine for kids Days after t